Stranded Indian In Ukraine: रूस यूक्रेन के बीच चल वॉर में फसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए....मिशन गंगा लॉन्च किया गया है...इस दौरान मोदी सरकार के कई मंत्रियों को यूरोप भेजा गया.... ताकि उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला जा सके...ऐसे में एमईए के मुताबिक यूक्रेन में फंसे लगभग सभी छात्रों को निकाल लिया गया है.... इन मंत्रियों ने छात्रों के साथ बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है....